दिल्ली में कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली ,08 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली में कांग्रेस के नेता जगदीश शर्मा के घर पर आज (शनिवार) सुबह प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) ने छापा मारा है। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर भी ले जाया गया।
दिल्ली में कांग्रेस के नेता जगदीश शर्मा के घर पर आज (शनिवार) सुबह प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) ने छापा मारा है। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर भी ले जाया गया। कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुझे उनके दफ्तर ले जाया जा रहा है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े कई ठिकानों पर दिल्ली और बेंगलुरू में छापेमारी की थी। जिसके बाद कांग्रेस ने इस छापे को लोगों से ध्यान भटकाने प्रयास बताया। ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली में तीन ठिकानों पर और बेंगलुरू के कुछ जगहों पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा सौदे में कमिशन पाने के कथित आरोप के बाद वाड्रा से जुड़े ठिकानों पर यह तलाशी की गई है। छापे की यह खबर राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के कुछ ही मिनट बाद आई।
००