April 20, 2019
मोबाइल फोन दुकान में लगी आग
नई दिल्ली ,20 अपै्रल (आरएनएस)। राजधानी के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट में मोबाइल फोन उपकरणों की दुकान में शनिवार सुबह आग लग गयी।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11:49 बजे मोबाइल एसेसरीज दुकान में आग लगने की रिपोर्ट मिली। आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया तथा अपराह्न 12:20 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
००