मंत्रियों के समूह की पहली बैठक 10 को
नयी दिल्ली,08 दिसंबर (आरएनएस)। अपने कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडऩ को रोकने हेतु कानूनी एवं संस्थागत व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए मंत्रियों के जिस समूह का गठन किया गया था, उसकी पहली बैठक सोमवार को होगी। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी राष्ट्रीय महिला आयोग को मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी। मंत्रियों के इस समूह का नेतृत्व केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस समूह में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक गांधी राष्ट्रीय महिला आयोग को मजबूत बनाने के लिए दबाव डालेंगी ताकि इस आयोग को शिकायतों से निपटने के लिए और अधिक अधिकार मिल सके। मंत्रियों के समूह (जीओएम) की स्थान मी टू आंदोलन को देखते हुए की गयी थी।