कोरोना के टीके की उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने काम करे सरकार : राहुल

नईदिल्ली,14 अगस्त (आरएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस का टीका तैयार करने वाले देशों में शामिल होगा और ऐसे में सरकार को इस टीके की उपलब्धता, किफायती दाम और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए अब काम करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत कोविड-19 का टीका तैयार करने वाले देशों में से एक होगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी रणनीति की जरूरत है कि टीके की उपलब्धता और उचित वितरण हो तथा यह किफायती भी हो। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा अभी करना चाहिए। गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों और भारत में भी कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण चल रहा है। इस बीच, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64,553 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को कुल मामले 24,61,190 हो गए और 1,007 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 48,040 पर पहुंच गई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »