रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

नई दिल्ली ,07 दिसंबर (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगियों के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। गौरतलब हैं कि राजस्थान के बीकानेर में भूमि खरीद के एक मामले में ईडी रॉबर्ट वाड्रा की संबंध की जांच कर रही है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक उनके पास सबूत हैं कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनके बैंक खातों में रक्षा आपूर्तिकर्ताओं से रुपये जमा हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के अलावा वाड्रा के सहयोगियों से संबंधित लोगों के बेंगलुरू स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि उन्होंने स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी के हमारे लोगों को अंदर बंद कर रखा है। वह किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह नाजीवाद है? क्या यह एक जेल है? खेतान ने बताया कि ईडी ने बिना किसी सर्च वारंट के वाड्रा के सहयोगियों के स्थानों पर छापेमारी की। खेतान ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान न तो किसी को अंदर आने दिया और न ही किसी को बाहर जाने दिया। यहां तक कि वकील को भी अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि एक समाचार पत्र में खबर छपी थी कि वाड्रा को तीन समन दिए गए हैं, लेकिन हमें एक भी नहीं मिला है। वाड्रा के वकील ने कहा कि इस बात को साढ़े चार साल हो गए हैं और उन्हें कुछ नहीं मिला है। इसलिए अब वह हमें बाहर कर फर्जी सबूत प्रत्यारोपित कर रहे हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »