भारत सरकार को 100 करोड़ का मेडिकल उपकरण दान करेगा टिकटॉक
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना वायरस महामारी के बीच चीनी वीडियो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप टिक टॉक ने भारत में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण दान किये जाने का निर्णय लिया है। टिक टॉक न्यूज रूम के मुताबिक इसमें 400000 हैजमेट सूट्स (प्रोटेक्टिव सूट्स) और 200000 मास्क शामिल होंगे। सोशल नेटवर्क सर्विस इस आशय कि जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को यह उपकरण देने के लिए कपड़ा मंत्रालय के साथ काम कर रही है। कंपनी ने आगे कहा कि आने वाले समय में टिक टॉक और अधिक दान कर सरकार को मदद करने के लिए तैयार है। टिक टॉक ने अपने बयान में कोरोना महामारी के समय डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के महत्व को परिभाषित करते हुए कहा कि वे वायरस से सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं और उनके एक्सपोज होने की ज्यादा संभावना रहती है। इनकी सेफ्टी के लिए हम 400000 हैजमेट (मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट्स) भारत सरकार को दान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टिक टॉक ने दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार को लोकल और स्टेट लेवल मेडिकल वर्कर्स के लिए 200000 मास्क भी दान किए हैं। कंपनी ने कहा, भारत में नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हम आने वाले समय में भी अतिरिक्त दान के जरिए समर्थन को आगे आएंगे।ज्ञात हो कि भारत में इस समय 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। इस विषम परिस्थिति में लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों में हैं वहीं डॉक्टर्स अस्पतालों में संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं।
००