कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे किसान
नई दिल्ली ,11 दिसंबर (आरएनएस)। केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से जारी किसानों की हड़ताल अभी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। सरकार से कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। अब किसान अपनी मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए है। कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने सुको में याचिका दाखिल की है। किसान तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि सरकार कानून में संसोधन के लिए तैयार है, जिसके लिए लिखित प्रस्ताव भी किसानों को दिया गया। बावजूद किसान कानून वापसी पर अड़े हैं। वहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं से अपील की है कि आंदोलन खत्म कर सरकार के द्वारा प्रस्तावित संशोधन प्रस्ताव पर विचार करें। किसान संगठनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि वो कानून वापस होने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे ।
0