तेलंगाना में विधानसभा हेतु 119 सीटों के लिए मतदान शुरू

हैदराबाद ,07 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश में शुक्रवार सात दिसंबर की सुबह विधानसभा की सभी 119 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। सिर्फ वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित 13 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे खत्म हो जाएगी। तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। चुनाव के लिए 32,815 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। राज्य में बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। एडीजी जितेन्द्र ने गुरुवार बताया था कि करीब एक लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के 25,000 जवान और 20,000 अन्य राज्यों से आए पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार ने गुरुवार को बताया था कि चुनाव में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए करीब 446 उडऩदस्ते मुस्तैद रहेंगे। वहीं, 448 निगरानी टीम हालात पर नजर रखेंगी। साथ ही, 224 वीडियो निगरानी टीम भी बनाई गई हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होना था, लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक छह सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुनकर एक बड़ा दाव चला था। सत्तारूढ़ टीआरएस को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने तेदेपा, तेलंगाना जन समिति और भाकपा के साथ गठबंधन किया है। टीआरएस और भाजपा ने यह चुनाव अपने-अपने दम पर लडऩे का फैसला किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »