December 4, 2018
नक्सलियों के पास से बरामद हुआ ठेकेदार का तीन लाख का चेक
जगदलपुर, 04 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस ने मुठभेड़ की रिकवरी की जांच के दौरान माओवादियों द्वारा मारे गए ठेकेदार हरिशंकर साहू का तीन लाख का चेक व उनका मोबाइल व उनके मुनीम का मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि पिछले गुरूवार को सुकमा दंतेवाड़ा बॉर्डर मुलेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस ने एसएलआर राइफल सहित एक माओवादी का शव बरामद किया था। ज्ञात हो कि माओवादियों ने बीते दिनों सड़क निर्माण में लगे भिलाई के एक ठेकेदार हरिशंकर साहू की हत्या कर दी थी।