सिरपुर जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को हाथी ने कुचला, मौत
महासमुंद, 22 दिसम्बर (आरएनएस)। सिरपुर क्षेत्र के ग्राम बोरिद वन विभाग कैंप के समीप शनिवार की सुबह हाथी ने पलारी ब्लॉक के ग्राम रीवा गांव की एक 36 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार महिला लकड़ी बीनने आई थी, उसी दौरान अचानक हाथी सामने आ गया और उसे कुचल दिया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि वन विभाग हाथी के विचरण को लेकर ग्रामीणों को सतर्क नहीं कर रहे हैं। एक के बाद एक तीन साल के भीतर दर्जन भर लोगों की मौत हाथी के कुचलने से हो गई है।बतादें कि पलारी ब्लॉक के करीब 8-10 महिलाएं आज सुबह लकड़ी बीनने महासमुंद सिरपुर क्षेत्र के जंगल में महानदी को पार कर आए थे। इसी दौरान हाथी से मुठभेड़ हो गया। हाथियों को खदेडऩे अब तक शासन-प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर चुकी है। बावजूद यहां से हाथी टस-मस नहीं हो रहा है। वनांचल में हाथियों के भय से जीवन यापन कर रहे लोगों को अपने हाल में छोड़ दिया गया है। अभी हाल ही में सिरपुर क्षेत्र में एक कुमकी हाथी को रेडियो कार्लर पहनाया गया।