उत्तरी हवाओं से छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड
रायपुर, 26 नवंबर (आरएनएस)। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के असर से छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढऩे लगी है। प्रदेश के वन परिक्षेत्र एवं पहाड़ी इलाको वाले क्षेत्रों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं शहरी इलाकों में भी पारा गिरने से ठंड में काफी वृद्धि हुई है। सर्वाधिक ठंड सरगुजा और बस्तर क्षेत्रों में पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी ठंडी हवाओं के असर से प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में रात में न्यूनतम तापमान लुढ़का हुआ है। प्रदेश के प्रमुख नगरों में सरगुजा में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि जगदलपुर में 10.0 डिग्री है। इसी प्रकार पेण्ड्रा रोड में 11.4 डिग्री, बिलासपुर में 12.5 एवं रायपुर में 15.5 डिग्री तक लुढ़क गया है। जिससे कुछ दिनों से प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी।
000