अवैध चिरान से भरी पिकप पकड़ाई, अंधेरे में भाग निकले लकड़ी तस्कर
रायगढ़, 4 दिसम्बर (आरएनएस)। जंगल के किनारे आज तड़के तस्कर अवैध चिरान पिकप में लोड कर रहे थे। तभी मामले की जानकारी वन अमला को लगी, और डीएफओ के निर्देश पर हजारों का अवैध चिरान सहित पिकप जब्त किया है। वन कर्मचारियों को देख अंधेरे का फ ायदा उठाकर तस्कर भाग निकले। मामले में आरोपियों के खिलाफ वन अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के करीब चार बजे बाकारूमा वन परिक्षेत्र के पुलाईआट सिसरिंगा के पास लकड़ी तस्कर पिकप में अवैध चिरान लोड कर रहे थे। तभी मामले की सूचना वन अमला को मुखबिर से मिली। इसके बाद मामले की जानकारी डीएफओ प्रणय मिश्रा को दी गई। जहां डीएफओ के निर्देश पर तत्काल परिक्षेत्र सहायक धनेश्वर उपाध्याय, परिसर रक्षक विनोद तिग्गा, कलाराम सुमन, अमर सिंह, भूपेन्द्र नवरंग, सुनील टंडन, रामसिंह राठिया व बुधराम गबेल मौके पर पहुंचे। इस दौरान जैसे ही वन कर्मचारियों को गाड़ी रूकी, उसे लकड़ी तस्कर पिकप व अवैध चिरान को छोड़ कर अंधेरे में जंगल की ओर भाग निकले।