December 4, 2018
सोनिया-राहुल की याचिका पर सुको में होगी अंतिम सुनवाई आज
नईदिल्ली ,04 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेशनल हेराल्ड से संबंधित इनकम टैक्स मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट अंतिम सुनवाई करेगा. इस मामले पर पिछली सुनवाई 13 नवंबर को हुई थी, तब कोर्ट ने अपने निर्णय में कांग्रेस के दोनों नेताओं को झटका देते हुए आयकर विभाग की ओर से उन्हें जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने दोनों की याचिका को सुनने के लिए स्वीकार कर लिया था.
पिछली बार 10 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2011-12 के टैक्स आकलन के मामले को दोबारा खोले जाने के मामले में राहुल एवं सोनिया को राहत देने से इनकार कर दिया था.