कोरोना काल में मोदी सरकार ने मुसीबतें बढ़ाई: राहुल
नई दिल्ली,12 सितंबर (आरएनएस)। कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ सुनियोजित लड़ाई ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया है। इससे जीडीपी में करीब 24 फीसदी की गिरावट, 12 करोड़ नौकरियों का घटना, 15.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त स्ट्रेस्ड लोन और विश्व में कोरोना के रोजाना सबसे ज्यादा मामले और मौत के आंकड़े सामने आए हैं।
कोरोना के इतने मामले बढऩे और प्रभावी तरीके से महामारी को ना संभालने का आरोप कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया है। हालांकि भारत सरकार ने ऐसे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार की कोरोना के खिलाफ सुनियोजित लड़ाई ने भारत को रसातल में धकेल दिया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में उन मुद्दों का जिक्र किया, जिस पर कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। पहला, जीडीपी में 24 फीसदी की गिरावट, दूसरा, 12 करोड़ नौकरियां घटना, तीसरा, 15.5 करोड़ अतिरिक्त स्ट्रेस्ड लोन, चौथा, रोजाना कोरोना के मामले और मौत का आंकड़ा विश्व में सबसे ज्यादा आना। पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी ने आगे लिखा कि लेकिन देश की सरकार और मीडिया में सब ठीक (सब चंगा सी) है।
००