सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, जोनल कमांडर समेत 3 को मार गिराया
गया,22 नवंबर (आरएनएस)। बिहार पुलिस और कोबरा बटालियन की गया जिले के बाराचट्टी वन क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने माओवादियों के जोनल कमांडर आलोक यादव समेत तीन को मार गिराया। पुलिस ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें 01 एके 47 राइफल और 01 इंसास राइफल बरामद हुई है। रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर दोनों ओर से फायरिंग हुई.
जानकारी के अनुसार हाल ही में गया में नक्सलियों ने एक सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था। अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करने के लिए नक्सलियों द्वारा इमामगंज में सामुदायिक भवन को उड़ाने की बात सामने आई थी। नक्सलियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ लेने से ठीक पहले इस घटना को अंजाम दिया था।
15 नवंबर को देर रात लगभग ग्यारह बजे गया के बोधीबिगहा गांव में नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को आईईडी लगाकर ध्वस्त कर दिया था। सामुदायिक भवन ध्वस्त करने के बाद माओवादियों ने यहां पर दो आईईडी भी छोड़ा है, एक भवन के पीछे और दूसरा भवन के आगे। इसके साथ ही नक्सलियों ने हाथ से लिखा हुआ एक पर्चा भी सामुदायिक भवन के पास छोड़ा, जिसमें बीजेपी और एनडीए सरकार को ध्वस्त करने की बातें लिखी हुई हैं।
००