December 3, 2018
राज्यपाल आनंदीबेन का दो दिवसीय बस्तर प्रवास कल से
जगदलपुर, 03 दिसंबर (आरएनएस)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर 4 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेगी। वे जगदलपुर के लाईवलीहुड कॉलेज भी जायेंगी। जहां प्रशिक्षण ले रहे लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेंगी। इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर से चित्रकोट के लिये रवाना हो जायेंगी। जहां वे स्थानीय लोगों से भेंंट करेंगी तथा रात्रि विश्राम चित्रकोट में करेंगी। 5 दिसंबर को वे प्रात: चित्रकोट से दंतेवाड़ा के लिये रवाना होंगी। जहां मॉ दंतेश्वरी के मंदिर में दर्शन के पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। इसके पश्चात वे दंतेवाड़ा से सीधे रायपुर के लिये रवाना हो जायेंगी। राज्यपाल के प्रवास के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के दौरान राज्यपाल के प्रवास को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।