कांग्रेस में टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर : मुख्यमंत्री
रायपुर, 17 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में आगे चल रहे कांग्रेस द्वारा 11 में से 5 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावी तैयारियों के मामले में कांग्रेस, भाजपा से आगे चल रही है। टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर किया गया है, सभी जीतने वाले उम्मीदवार हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कहा कि कांग्रेस ने जिन पांच सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, वो सभी जीतने वाले प्रत्याशी हैं। जिन लोगों को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है, वो सभी जनता से सीधे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि खेलसाय सिंह सांसद रह चुके हैं, क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। कांकेर प्रत्याशी बीरेश ठाकुर काफी समय से सक्रिय हैं और ग्रामीण स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर उनकी पकड़ मजबूत है। टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर किया गया है। चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम श्री बघेल ने कहा कि चुनावी तैयारियों में कांग्रेस, भाजपा से आगे चल रही है। चुनावी तैयारी हो अथवा प्रत्याशी चयन की बात हो, कांग्रेस, भाजपा से आगे ही है।