अनियंत्रित मर्सिडीज ने फलवालों को कुचला, एक की मौत
नईदिल्ली ,03 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है. द्वारका के सेक्टर 9 में रविवार देर रात गणपति अपार्टमेंट के पास अनियंत्रित मर्सिडीज कार ने दो लोगों को ठोकर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सड़क पर फल बेचता था. इस हादसे में एक और युवक घायल हो गया है.
घटना रविवार देर रात 11:55 बजे की बताई जा रही है. जब तक इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होती, तब तक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. यहां तक कि मर्सिडीज से एक्सीडेंट की जानकारी भी वहां टूटी पड़ी गाड़ी की एक्सेसरीज से हुई. फिलहाल पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पास में ही सब्जी के थोक बाजार से फल खरीदने के बाद फल बेचने वाला अपनी रेहड़ी लेकर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और उसे टक्कर मार दी.
००