कैश की कमी से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार को शिरडी ट्रस्ट ने दिया 500 करोड़ का लोन
मुंबई ,02 दिसंबर (आरएनएस)। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार कैश की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उसे एक बड़ा सहारा मिला है। शिरडी के साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने सरकार को 500 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट फ्री लोन देने का फैसला किया है। यह रकम निलवंडे सिंचाई योजना को पूरा करने के लिए दी जाएगी ताकि अहमदनगर जिले की तहसीलों में पीने के पानी की समस्या हल हो सके।
आपको बता दें कि ट्रस्ट के चेयरपर्सन बीजेपी नेता सुरेश हवारे हैं, जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा सिंचाई योजना के लिए लोन मांगने पर रजामंदी दे दी। खास बात यह है कि इससे पहले किसी सरकारी कॉर्पोरेशन को इतना बड़ा लोन बिना इंट्रेस्ट के नहीं दिया गया है। यहां तक कि लोन की वापसी के लिए समयसीमा भी तय नहीं की गई है। इसी साल फरवरी में सीएम फडणवीस ने एक मीटिंग कर लोन के प्रस्ताव को पारित किया था और रकम जारी करने का निर्देश शनिवार को जारी कर दिया गया।