जेईई एडवांस में छाए दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र: केजरीवाल

नईदिल्ली,21 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेईई मेंस और एनईईटी में शानदार सफलता हासिल करने पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों को बधाई दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सभी बच्चे, दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा दायक हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव की वजह से जेईई मेंस में 443 और एनईईटी में 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। दिल्ली सरकार के स्कूलों के 99 फीसदी परिणाम के बाद इन छात्रों ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। 379 छात्राओं ने एनईईटी की परीक्षा पास की है। दिल्ली सरकार के स्कूल मोलरबंद के 29 छात्रों ने एनईईटी की परीक्षा पास की है, जबकि यमुना विहार के 24 छात्र और नूर नगर के 23 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जेईई मेन की परीक्षा पास करने वाले 443 छात्रों में 53 ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफल हुए हैं। पश्चिम विहार के स्कूल के 5 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र जेईई एडवांस और एनईईटी के क्वालिफाइंग परिणामों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को गौरवांवित किया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य होंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों द्वारा जेईई मेंस और एनईईटी की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल करने को लेकर एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज आपके लिए एक खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से कोरोना और प्रदूषण की वजह से रोज तनाव की खबरें आती हैं। इसी महामारी के दौरान और इतने मुश्किल दौर में दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों के शानदार नतीजे आए हैं। पूरे देश में डॉक्टर बनने और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए जो एनईईटी की परीक्षा होती है, उसमें दिल्ली सरकार के स्कूलों के 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इन 569 बच्चों में से 379 लड़कियां हैं यानि 67 फीसदी लड़कियां हैं और लड़कियों ने बड़ा शानदार प्रदर्शन किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रतिभा पैसे का मोहताज नहीं होती है। गरीबों के बच्चों को भी अगर अच्छी शिक्षा दी जाए, अगर बराबरी की शिक्षा दी जाए, तो वो भी बहुत बढिय़ा शानदार प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंजीनियरिंग में जो सबसे मुश्किल परीक्षा होती है, उसको जेईई कहते हैं, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए बच्चों को आईआईटी और जो सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। इस बार दिल्ली सरकार के स्कूलों के हमारे 443 बच्चों ने जेईई मेंस पास किया है। इनमें से 53 बच्चों ने जेईई एडवांस पास किया है। यानि इन 53 बच्चों को सीधे आईआईटी में प्रवेश मिलेगा और बाकी बच्चों का कहीं ना कहीं दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। 53 बच्चों ने जेईई एडवांस पास किया है। एक ही स्कूल आरपीवीवी पश्चिम विहार के 5 बच्चों का आईआईटी में एडमिशन हो गया है। उस स्कूल में 68 बच्चे हैं जिनमें से 5 बच्चों का आईआईटी में सीधा एडमिशन हो गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »