September 29, 2017
(विशेष खबर) वर्ष में केवल दशहरा के दिन खुलता है यह देवी मंदिर
0-इस स्थान को माना जाता है कंकाली माता का मायका
रायपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। शक्ति पर्व के आज अंतिम दिन जहां माता के भक्तों का देवी मंदिरों में तांता लगा रहा तो वहीं कल विजयादशमी पर्व के अवसर पर साल में केवल एक बार खुलने वाले देवी मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस मंदिर को शहर के प्राचीन कंकाली माता का मायका भी माना जाता है।