स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दी-डा. महंत

  • विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया


रायपुर, 12 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दी है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विधान सभा परिसर में प्रतिष्ठापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।
इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दी। उठो, जागो और तब तक आगे बढ़ो जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न करो का उनका संदेश आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है । उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी युवा अवस्था का कुछ समय यहॉ व्यतीत किया। 11 सितम्बर 1893 को शिकागो की धर्म संसद में स्वामी विेवेकानंद जी के व्याख्यान ने स्वयं उन्हें तथा भारत को दुनिया में सर्वोच्च प्रतिष्ठा दिलाई । उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नई जान फूंकने वाले स्वामी विवेकानंद ने भारतीय युवाओं में स्वाभिमान को जगाया और उम्मीद की नई किरण पैदा की।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »