February 14, 2018
डम्पर ने दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नि की मौत, पति गंभीर
महासमुंद, 14 फरवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास एक डम्पर ने मोटरसाइकिल सवार पटेल दंपत्ति को चपेट में ले लिया, जिसमें पत्नि की मौत हो गई है। घायल पति को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार पटेल दंपत्ति गोलाझर गांव के रहने वाले हंै। वे नदी मोड़ की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में तेज रफ्तार डम्पर ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे बंशीधर गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं उनकी पत्नि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।