हाथियों ने मचाया फिर आतंक : एक दर्जन घरों को किया छतिग्रस्त, फसलों को भी पहुचाया नुकसान

सरगुजा, 11 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा सम्भाग में जंगली हाथियों का उत्पाद थमने का नाम नही ले रहा, दर्जनों की सख्या में विचरण कर रहे इन हाथियों के दल ने अंचल के ग्रामीणों को पूरी तरह से भयभीत कर दिया है, हाथियों की भय के कारण ग्रामीण रातजगा कर रहे हैं। अम्बिकापुर जिले में हाथियों ने लगातार आज ग्यारहवे दिन तांडव करते हुए लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा के एक दर्जन ग्रामीणों के मकानों को निशाना बनाया है,साथ ही चार ग्रामीणों के फसल को भी क्षति पहुंचाई है। वहीं वन विभाग प्रभावितों को चावल और तिरपाल वितरण कर रही है। हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। भय के वातावरण में वे गुजर बसर करने मजबूर हैं। इलाके के लोसगा के ग्रामीण विगत तीन-चार दिनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधा दर्जन हाथियों का दल जंगल में विचरण कर रहा है। वही बीती रात हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए 11 ग्रामीणों के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं 4 लोगों फसलों पर भी धावा बोल उत्पात मचाया है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »