December 28, 2018
अब तक 3971 किसानों के बैंक खाते में 14.52 करोड़ रूपए जमा
धमतरी, 28 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी घोषणाओं पर अमल करते हुए किसानों के कृषि ऋण माफ करने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में 27 दिसम्बर से अब तक जिले के तीन हजार 971 किसानों के बैंक खातों में कुल 14 करोड़ 52 करोड़ 85 हजार रूपए जमा हो चुके हैं। कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि कल से किसानों के बैंक खातों में राशि जमा होने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है तथा यह शासन द्वारा निर्धारित नियमों के दायरे में आने वाले शत-प्रतिशत किसानों की कर्जमाफी तक जारी रहेगी।
००००