December 1, 2018
मुठभेड़ में मारी गयी महिला डिप्टी कमांडर
जगदलपुर, 01 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के दरभा थाना क्षेत्र के एलंगनार में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक महिला को मार गिराया, जिसकी एलओएस डिप्टी कमांडर शांति के रूप में शिनाख्त की गयी है। मृतका का शव बरामद कर लिया गया है। बस्तर एसपी डी श्रवण ने बताया कि दरभा थाने से डीआरजी की एक टुकड़ी ग्राम एलंगनार इलाके की ओर सर्चिंग के लिए रवाना की गयी थी।