April 10, 2019
अवैध रुप से शराब विक्रय करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
गरियाबन्द, 10 अपै्रल (आरएनएस)। जिला के अमलीपदर थाना में अवैध शराब विक्रय करनेवाला आरोपी को गिरफ्तार किया ग्राम मुडग़ेलमाल के निवासी उदय यादव के कब्जे से अवैध रुप से शराब विक्रय करते हुए पकड़ा गया उक्त आरोपी चार पहिये वाहन के टयूब में करीब 40 लीटर कच्ची महुआ शराब रखा हुआ था जिसे पुलिस विभाग द्वारा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र . 18/19 धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक गुलाब टंडन प्र.आर, डिगेशवर साहू , आर गिरधारी लाल ध्रुव ,सालिक राम ध्रुव शामिल थे।