कोरोना संक्रमण से 118 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज, 1021 नए कोरोना पाजीटिव मरीज मिले
रायपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। कोरोना वायरस द्वितीय की चपेट में ब्रिटेन के आने के बाद देश के महानगरों दिल्ली एवं अन्य शहरों में भी पुन: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी गति के साथ लोगों को प्रभावित कर रहा है। मिली जानकारी क अनुसार इस माह के अंतिम सप्ताह में वैक्सीन आने की संभावना भारत सहित प्रदेश में बन रही है। ऐसे स्थिति में जब तक कोरोना वैक्सिनेशन के टीके नहीं लगते तब तक नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार कोरोना गाईडलाईन का पालन कर अपनी सुरक्षा खुद आम लोगों को करनी पड़ेगी। उन्होंने हॉल ही के दिनों में शहर में बिना मास्क लगाये निकलने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने पर चिंता जताते हुए जब तक वैक्सिन नहीं तक तक मास्क को ही सुरक्षा का उपाय बनाने की आम लोगों से अपील की है।
छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार रात 8 बजे की स्थिति में प्रदेश से कुल 118 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार 1021 नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 84536 मरीज कोरोना पाजीटिव के पाये गये है जिनमें अस्पताल से अब तक 95,790 मरीज कोरोना उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। गत 24 घंटे में होम आइसोलेशन से 1374 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर अब तक 1 लाख 76,198 मरीज स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या रोजाना की जारी रखने में सफल हुए हैं। प्रदेश में 1492 मरीज गत 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए है अब तक प्रदेश में 2,71,988 मरीज इलाज के दौरान शासकीय अशासकीय चिकित्सा संस्थानों में पंजी में दर्ज होकर समुचित उपचार का लाभ लेकर ठीक हो गये हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 9,111 है। उपचार के दौरान 16 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड-19 के 06 एवं को मार्बिडिटी के 10 मरीज शामिल है। गत 24 घंटे में 29,256 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया है।