November 29, 2018
जोगी परिवार पिकनिक मनाने गोवा पहुंचा
रायपुर, 29 नवंबर (आरएनएस)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी इन दिनों पिकनिक मनाने गोवा प्रवास पर है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अजीत जोगी अपनी पत्नी श्रीमती रेणु जोगी, पुत्र अमित जोगी व उनकी पत्नी ऋचा जोगी के साथ गोवा टूर पर है। कल तक जोगी परिवार मुंबई में था। अजीत जोगी मुंबई में लीलावती हास्पिटल में अपना नियमित चेकअप कराने के पश्चात गोवा में पिकनिक मनाने पहुंचे हुए है। वे यहां तीन दिन तक रूकने के बाद छत्तीसगढ़ लौटेंगे। अमित जोगी ने गोवा में अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवा कर इसे सोशल मीडिया में भी वायरल किया है।