May 18, 2018
राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
रायपुर, 18 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दुर्ग में संकल्प शिविर को संबोधित करने के बाद संकल्प यात्रा के रूप में रोड शो किया। यह रोड से दुर्ग से लेकर राजधानी रायपुर में किया गया। इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।
राहुल गांधी के रोड शो में सैकड़ों वाहनों का काफिला उनके साथ-साथ रहा। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राहुल गांधी के रोड शो के मद्देनजर दुर्ग से रायपुर तक एक तरफ की सड़क को खाली करा दिया गया। आम आदमी के लिए यह मार्ग बुरी तरह बंद रहा।