November 28, 2018
स्कूल बस और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, 7 बच्चो को आई गम्भीर चोट
कवर्धा 28 नवम्बर (आरएनएस)। जिले के पांडातराई इलाके में आज सुबह स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा स्थित के एक निजी स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान खरहट्टा गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
त्रिपाठी
००००