मुख्यमंत्री निवास में सात दिसम्बर को ‘जनदर्शनÓ नहीं होगा
रायपुर, 05 दिसम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 7 दिसम्बर को ‘जनदर्शनÓ कार्यक्रम नहीं होगा। डॉ. सिंह कल 6 दिसम्बर को नई दिल्ली और हैदराबाद के दो दिवसीय प्रवास के लिए जा रहे हैं। इस वजह से रायपुर में उनके निवास में आम जनता से मुलाकात का कार्यक्रम ‘जनदर्शनÓ स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हैदराबाद से 8 दिसम्बर की शाम 7 बजे रायपुर लौटेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 दिसम्बर को रात्रि 7.30 बजे रायपुर से नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सवेरे 11 से 12 बजे तक अंग्रेजी दैनिक ‘मेल टुडेÓ के कार्यक्रम में तथा दोपहर 2.10 बजे टेलीविजन चैनल ‘नेटवर्क 18Ó द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 7 दिसम्बर को नई दिल्ली से शाम 5.20 बजे विमान द्वारा हैदराबाद के लिए रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 8 दिसम्बर को शिल्पकला वेदिका में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एन.एम.डी.सी.) के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे। डॉ. रमन सिंह हैदराबाद से उसी दिन शाम 5.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 7 बजे रायपुर लौट आएंगे।