कोरोना संक्रमण से 45 स्वस्थ हुए, 370 नए संक्रमित मिले

रायपुर, 30 जनवरी (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 का संक्रमण अब प्रदेश में धीरे धीरे कम हो रहा है। एंटी वायरस वैक्सिन के आने से एक तरफ जहां प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण की गति में कमी आने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। एम्स हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर, मेकाहारा की स्वच्छता कर्मी मंगला, बीएसपी स्थित सेक्टर 9 हास्पिटल के चिकित्सक एवं राजधानी के निजी क्षेत्र के बड़े चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल डायरेक्टर एवं सुपर स्पेशिलिस्ट चिकित्सकों द्वारा एवं उनके पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवाकर फेसबुक के माध्यम से लोगों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगवाने के लिए जहां प्रेरित किया जा रहा है वहीं अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने से सावधानी बरतने की अपील नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय ने आमजनों से की है।छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे की स्थिति में प्रदेश से कुल 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार 370 नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल 3 लाख 04689 मरीज कोरोना पाजीटिव के पाये गये है जिनमें अस्पताल से अब तक 100518 मरीज कोरोना उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। गत 24 घंटे में होम आइसोलेशन से 410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर अब तक 1 लाख 96,124 मरीज स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या रोजाना की जारी रखने में सफल हुए हैं। प्रदेश में 455 मरीज गत 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए है अब तक प्रदेश में 2,96,642 मरीज इलाज के दौरान शासकीय अशासकीय चिकित्सा संस्थानों में पंजी में दर्ज होकर समुचित उपचार का लाभ लेकर ठीक हो गये हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4358 है। उपचार के दौरान 4 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड-1 एवं को मार्बिडिटी के 3 मरीज शामिल है। गत 24 घंटे में 20536 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिलावार कोरोना मरीजों की स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 46, राजनांदगांव 12, बालोद 12, बेमेतरा 14, कबीरधाम 1, रायपुर 108, धमतरी 15, बलौदाबाजार 3, महासमुंद 10, गरियाबंद 9, बिलासपुर 32, रायगढ़ 27, कोरबा 8, जांजगीर चांपा 12 मुंंगेली 7, सरगुजा 3 कोरिया 12, सूरजपुर 15, बलरामपुर 10, जशपुर 7, बस्तर 1, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 1, कांकेर 3, बीजापुर से 1 गौरेला पेंड्रा मरवाही, सुकमा,नारायणपुर एवं अन्य राज्य से कोरोना पाजीटिव का दर्ज होने की जानकारी जारी बुलेटिन में नहीं दी गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »