मुख्यालय नही छोड़ सकेंगे छात्रावास अधीक्षक
कोरबा 28 नवम्बर (आरएनएस)। शासकीय काम बताकर आश्रम एवं छात्रावास से बाहर जाने वाले अधीक्षकों पर नकेल कसने के लिये आदिवासी विकास विभाग ने नई पहल की है। सहायक आयुक्त बी आर बंजारे ने आज सभी छात्रावास,आश्रम अधीक्षकों की बैठक लेकर निर्देशित किया है कि वे शासकीय काम बताकर अपना मुख्यालय न छोड़े। उन्होंने आश्रम एवं छात्रावास में अधीक्षकों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताते हुये निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित 23 बिंदु के निर्धारित नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करे। सहायक आयुक्त श्री बंजारे ने हर विकासखंड में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। अब छात्रावास अधीक्षक संबंधित नोडल अधिकारी को ही विभाग से संबंधित जानकारी देंगे। उन्हें शासकीय कार्य से जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। विभाग द्वारा पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में तीन, करतला,पाली में दो, कोरबा, कटघोरा विकासखंड में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक, अधीक्षिकाओं की समीक्षा बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बी आर बंजारे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने खाद्यान्न उठाव का डीडी जारी के संबंध में, भवन की वर्तमान स्थिति, जर्जर एवं मरम्मत भवनों के संबंध में जानकारी, शिष्यवृत्ति आहरण, विशेष कोचिंग, सौर उर्जा की जानकारी, स्वस्थ तन मन, निर्धारित मेनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त आहार, स्नानागृह, शौचालय सहित भवन परिसर में स्वच्छता, विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण, योग अभ्यास, साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास-आश्रमों में अनाधिकृत प्रवेश पर पूर्णत: पाबंदी के साथ स्वयं भी इसकी निगरानी करने के निर्देश दिये। सहायक आयुक्त ने छात्रावास-आश्रम में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा लापरवाही की शिकायत सामने आने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
०००