November 23, 2018
राहुल गांधी ने गुरु पर्व की बधाई दी
नयी दिल्ली,23 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को देशवासियों को गुरुपर्व की बधाई दी और सभी के जीवन में ज्ञान, करुणा एवं शांति के प्रवाह की कामना की। गांधी ने ट्वीट कर कहा, आप सभी को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक देव जी की पवित्र शिक्षाओं से हमारे जीवन में ज्ञान, करुणा और शांति का प्रवाह हो, मेरी यह कामना है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी गुरुपर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
००