ईवीएम के खराब होने से मतदाताओं में बढ़ा आक्रोश

रायपुर, 21 नवंबर (आरएनएस)। राज्य में संपन्न द्वितीय चरण के चुनाव में तमाम तैयारियों के दावों के बीच भी अव्यवस्था का आलम लगभग सभी जगह नजर आया। राज्य के दूर-दराज के इलाकों को छोड़ भी दें तो राजधानी में भी चुनाव में तरह-तरह की बाधाएं आती रही। इसे लेकर मतदाताओं में भारी नाराजगी भी दिखी।

राज्य में द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग ने द्वितीय चरण के चुनाव के लिए तरह-तरह के दावे किए थे। लेकिन दावों के विपरीत अधिकांश स्थानों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आती रहीं। तकनीकी टीम एक स्थान पर ईवीएम सुधार कर निकलती तो दूसरे स्थान से ईवीएम खराब होने की सूचना आ जाती। इस चक्कर में आयोग की तकनीकी टीम दिन भर हलाकान होती रही। इधर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के कई स्थानों पर शुरूआती मतदान के साथ ही ईवीएम मशीनें खराब होने की सूचना आई। इससे मतदाता काफी देर तक हलाकान होते रहे। इसी तरह कुछ स्थानों पर ईवीएम में मतदान के बाद वीवीपैट में संबंधित मतदान की पुष्टि नहीं होने की परेशानी भी मतदाताओं ने झेली। इसी शिकायत तत्काल पीठासीन अधिकारियों से की गई, लेकिन तकनीकी खराबी होने का हवाला देकर वे भी कुछ न कर सके। हालांकि इसकी जानकारी और शिकायत लगातार आयोग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचती रही और आयोग की तकनीकी टीम भी ईवीएम सुधारने के लिए पहुंचती रही। लेकिन इस चक्कर में मतदान का कीमती समय बर्बाद होता रहा। हालांकि मतदान केन्द्रों में कतार लगाकर खड़े मतदाताओं को मायूम नहीं होना पड़ा और मतदान दल ने कतार में खड़े सभी मतदाताओं का मतदान संपन्न कराया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »