August 26, 2017
पत्नी को मायके छोड़ लापता हुए डॉक्टर की लाश मिली, हत्या की आशंका
बिलासपुर,26 अगस्त (आरएनएस)। सीपत क्षेत्र के ग्राम जुहली से मोपका आया बाइक सवार छोलाछाप डॉक्टर तीज पर्व पर अपनी पत्नी को छोड़कर गायब हो गया था । इससे घबराए परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
जानकारी के अनुसार घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम जुहली निवासी बेदराम कश्यप पिता बसंतराम कश्यप झोलाछाप डॉक्टर है और गांव व आसपास घूम-घूमकर लोगों का इलाज करता है। तीज पर्व पर गुरुवार को वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोडऩे मोपका आया था। बाइक सवार बेदराम पत्नी को छोडऩे के बाद ससुराल से निकल गया।