September 8, 2021
आलोर गुफा माता लिंगेश्वरी मंदिर का द्वार खुलेगा 15 को
जगदलपुर, 08 सितंबर (आरएनएस)। जिले के ग्राम आलोर की पहाड़ी में स्थित माता लिंगेश्चरी का गुफा मन्दिर का द्वार वर्ष में एक बार खुलने वाला यह मंदिर इस बार 15 सितंबर दिन बुधवार को खुलेगा। जिसका निर्णय लिंगेश्वरी सेवा समिति के लोगों द्वारा लिया गया है। गौरतलब है कि देवताओं की धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध बस्तर के खूबसूरत वादियों में लिंग के रूप में माता लिंगेश्वरी विराजमान है। जो ग्राम आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां लिंगेश्वरी विराजमान हैं, जहां प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में भक्त दूरदराज व अन्य राज्यों से संतान की कामना लिए दर्शन करने आते है।