March 27, 2018
योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन तंत्र की जवाबदेही बेहद महत्वपूर्ण – डॉ. रमन सिंह
महासमुंद, 27 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि हितग्राही मूलक योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रशासन तंत्र की महत्वपूर्ण जवाबदेही होती है। इनका लाभ जरूरतमंद जरूरतमंदों को दिलाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री लोक सुराज अभियान के तहत आज शाम जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में महासमुंद और गरियाबंद जिले के समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आगामी छह माह के लिए कार्य योजना बनाकर अधिक गतिशीलता से काम करते हुए सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।