November 14, 2018
फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर भेजीं दमकल की 16 गाडिय़ां
नईदिल्ली ,14 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाडिय़ों को रवाना किया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन इस आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
दमकल विभाग के मुताबिक यह फैक्ट्री कॉस्मेटिक के सामानों की थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन भारी मात्रा में माल राख हो गया है. फिलहाल आग बुझाई जा चुकी है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी इसके बारे में स्पष्ट पता नहीं चल सका है. फैक्ट्री की फायर एनओसी को लेकर भी जांच की जा रही है.