बघेल सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
रायपुर, 24 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक विभागों में फेरबदल का सिलसिला शुरू हुआ चुका है। इसी कड़ी में बीती आधी रात को सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 42 से अधिक अफसरों के प्रभार में फेरबदल करने करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह, ऊर्जा और पंचायत विभागों के सचिव बदले है। इनमें एसीएस और आयुक्त कृषि सुनील कुजूर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ वाणिज्य-उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमलप्रीत सिंह को इससे मुक्त किया गया है। एसीएस वन सीके खेतान को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ अपर मुख्य सचिव योजना ,आर्थिक, सांख्यिकी और 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसीएस पंचायत ग्रामीण विकास और आयुक्त विकास आरपी मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ अपर मुख्य सचिव गृह, जेल, परिवहन तथा परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसीएस अमिताभ जैन को उनके अपर मुख्य सचिव गृह, जेल, परिवहन तथा परिवहन आयुक्त के प्रभार से मुक्त किया है। वे केवल वित्त विभाग के प्रभार पर रहेंगे। रेणु पिल्ले को प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए महानिदेशक छग प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं सुश्री अलरमेलमंगई डी. को विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के पदों से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार उनके यथावत रहेंगे। डा. मनिन्दर कौर द्विवेदी सचिव मंत्रालय तथा पदेन विशेष कर्तव्य अधिकारी छग राय औद्योगिक विकास निगम सीएसआईडीसी मुख्यालय दिल्ली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पर्यन्त आवासीय आयुक्त छग भवन नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है। गौरव द्विवेदी सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव जनसंपर्क विभाग सचिव, स्कूल, शिक्षा विभाग तथा अध्यक्ष छग माध्यमिक शिक्षा मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सचिव खनिज, संसाधन विभाग तथा सचिव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिक विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुबोध कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक छग राज्य विद्युत ट्रेडिंग कंपनी सचिव खनिज संसाधन विभाग , अध्यक्ष सीएमडीसी सचिव लोक निर्माण विभाग, सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग रेल लाइन परियोजना को अस्थायी रूप से सचिव श्रम विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही सचिव वाणिज्यकर पंजीयन विभाग तथा आयुक्त श्रम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डा. एन. गीता सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ आयुक्त सहसंचालक महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। देवी दयाल सिंह सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग अतिरिक्त प्रभाव सचिव वाणिज्यकर पंजीयन को सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। श्रीदेवी दयाल सिंह सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर ग्रहण करने के दिनांक से श्री अन्बलगन पी. विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छग राज्य विपणन संघ मर्यादित रायपुर को सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभार ेसे मुक्त किया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। हेमंत कुमार पहारे सचिव संसदीय कार्य तथा जनशिकायत निवारण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छग हाथ करघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित सचिव ग्रामोद्योग विभाग को सचिव कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव ऊर्जा विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार आयुक्त छग गृह निर्माण मंडल को सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। संचालक खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें सौंपा गया है।