कोविड-19 महामारी की तैयारियों की हुई समीक्षा
नई दिल्ली,29 मार्च (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे से बचाव और इसका मुकाबला करने के लिए केंद्र की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा ब्ेठक करके कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभीचीजों को मुहैया कराने के लिए की जा रही व्यवस्था को कहा कि मोदी सरकार देश में प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। कोविड-19 महामारी से निपटने की तैयारियों पर केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रोज़मर्रा की ज़रूरत के सभी सामानों की लोगों तक पहुँच बनाने के लिए के लिए व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ् भी तालमेल से लोगों को सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जी.किशन रेड्डी के अलावा गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में कार्यरत अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
००