September 17, 2020
ईडी ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की पत्नी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
नयी दिल्ली,17 सितंबर (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ 2005 के टेरर फंडिंग के कथित मामले में उनकी पत्नी बिल्किस शाह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। उल्लेखनीय है कि टेरर फंडिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह की 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पहले ही अटैच कर ली थी। यह संपत्ति शाह की पत्नी और बेटियों के नाम पर है। ईडी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के चेयरमैन शब्बीर शाह से जुड़ी सभी संपत्तियां मनी लाड्रिंग एक्ट के तहत अटैच की गईं। जब्त संपत्तियां श्रीनगर के रावलपोरा और इफंदीबाग में हैं। बताया जाता है कि शब्बीर से जब उनकी आय के बारे में पूछा तो उन्होंने आय के किसी स्त्रोत से इनकार किया था।
००