रक्षा मंत्रालय के दो वित्त अधिकारियों का तबादला

नई दिल्ली ,25 दिसंबर (आरएनएस)। राफेल सौदे को लेकर उठे विवाद के बीच में सरकार ने रक्षा मंत्रालय में वित्त विभाग संभाल रहे दो अधिकारियों का दूसरे विभाग ने ट्रांसफर कर दिया है। जबकि इनकी नियुक्ति कुछ महीने पहले सरकार की ओर से ही की गई थी। इन दो अधिकारियों में मधुलिका सुकुल और उनके पति प्रशांत का नाम शामिल है। अब इनकी पोस्टिंग दूसरे विभाग में कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार मधुलिका सुकुल, जिन्होंने अगस्त में एफएडीएस के रूप में पदभार संभाला था, को केंद्रीय सूचना आयोग के सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि उनके पति प्रशांत को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में नियुक्त किया गया है। वे आईडीएएस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और इससे पहले विभिन्न मंत्रालयों में अपनी सेवा दे चुके हैं। इनके ट्रांसफर के बाद 1984 बैच के लेखा सेवा अधिकारी गार्गी कौल रक्षा मंत्रालय का वित्त विभाग संभालेंगे।
विपक्ष ने उठाया है सवाल
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी के अलावा कुछ और विरोधी पार्टियों ने मोदी सरकार के राफेल सौदे पर सवाल उठाया है। इस सौदे के बारे में राहुल गांधी कई बार मीडिया और सभाओं के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि मोदी सरकार ने राफेल फाइटर प्लेन की कीमत नहीं बता रही है क्योंकि सरकार ने एक प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। तमाम आरोपों के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था जहां अदालत ने फाइटर प्लेन के खरीदारी की प्रक्रिया को सही करार दिया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »