भाजपा-कांग्रेस ने चुनाव मैदान में झोंकी पूरी ताकत
रायपुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। राज्य की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है, वहीं सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में दोनों ही दल मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने स्टार प्रचारकों को प्रचार में लगा दिया है।
भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही केन्द्रीय मंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी दी है। इसमें स्मृति ईरानी, रघ्ज्ञुवर दास, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से भी श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, राज बब्बर, पूर्व भारतीय क्रिकेट के कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन, नवजोत सिंग सिद्धू, अशोक गहलोत, गुलामनबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे, आनंद शर्मा, एम. वीरप्पा मोईली, कैप्टर हरमिंदर सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।