प्रदेश सरकार की योजनाएं सबके विकास के लिए : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की योजनाएं सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ सबके विकास के लिए लागू की गई हैं। छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों को शून्य ब्याज दर पर खेती-किसानी के लिए ऋण सुविधा, समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान पर किसानों को बोनस देने की योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को 50 हजार रूपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा जैसी योजनाएं किसी और राज्य में संचालित नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री आज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पामगढ़ में आयोजित दो दिवसीय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू घासीदास जैसे संतों के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ आज देश के अग्रणी राज्य के रूप में आगे बढ़ रहा है।
आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, विधायक डॉ. खिलावन साहू और छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष निर्मल सिन्हा समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने जनता के आग्रह पर पामगढ़ में उपकोषालय प्रारंभ करने, पामगढ़ में गुरू घासीदास मंगल भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए, ग्राम भदरा में मुक्तिधाम तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए दस लाख रूपए और कुटराबोड़ गांव की नल-जल योजना की टंकी की स्वीकृति की घोषणा समारोह में की। उन्होंने गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर पामगढ़ में आयोजित लोक कला महोत्सव के विजेता पंथी नर्तक दलों को पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »