January 7, 2018
खनिज अधिकारी रायल्टी राशि की बंदरबांट कर सरकार को चूना लगा रहे – गुप्ता
जगदलपुर, 02 जनवरी (आरएनएस)। विगत दो साल में माईनिंग अमले ने 30 करोड़ 47 लाख की रायल्टी सरकार को बस्तर से दी है। इस बात को लेकर माईनिंग अधिकारी आरसी नेताम का दावा है कि रायल्टी में बढ़ोत्तरी हुई है और डीएमएफटी फंड से ही जिले में दस करोड़ रूपए की राशि मिली है जो पंचायत विकास पर खर्च होगी। अधिकारी के इस बयान का भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने खुला खण्डन किया है।