मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, नक्सली विस्फोट में दो जवान घायल
बीजापुर, 02 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जहां आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया, वहीं कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवान घायल हो गए।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि गंगालूर थाने से पुलिस का संयुक्त बल चुनावी सुरक्षा हेतु गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया था। ग्राम कमकानार के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां दागीं। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से एक 303 रायफल भी बरामद की गयी है।