छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण स्वतंत्र भारत में 21वीं सदी की सबसे बड़ी यादगार घटना : राज्यपाल

रायपुर, 02 नवम्बर (आरएनएस)।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 18वर्ष पूर्ण होने और 19वें वर्ष में प्रवेश पर कल शाम यहां राज्य शासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने निकटवर्ती ग्राम तूता (अटल नगर) स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण स्वतंत्र भारत के इतिहास में 21वीं सदी की सबसे बड़ी यादगार घटना है।

श्रीमती पटेल ने कहा – अपनी स्थापना की अठारहवीं वर्षगांठ मनाता हुआ छत्तीसगढ़ अब वयस्क हो गया है और देश की तरक्की में कंधा से कंधा मिला कर भागीदार बन रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए चित्रकोट, तीरथगढ़, कांगेर घाटी, मैनपाट का उदाहरण दिया। श्रीमती पटेल ने राज्य को भरपूर प्राकृतिक संसाधनों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की वन संपदा, जैव विविधता और अच्छे पर्यावरण की मिसाल है। उन्होंने लोगों से छत्तीसगढ़ की इन विशेषताओं को बनाए रखने का आव्हान किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »