August 9, 2017
एक नक्सली कमांडर गिरफ्तार, पकड़ाए नक्सली के कब्जे से पाम्पलेट-बेनर बरामद
जगदलपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। नारायणपुर जिला पुलिस ने दबिश देकर एक जनमिलिशिया कमांडर नक्सली बुधरू मंडावी को गिरफ्तार किया है।
नारायणपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम कलमानार में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पंकज पटेल, एसडीओपी, नारायणपुर एवं बुधराम नाग थाना प्रभारी नारायणपुर के निर्देशन में थाना नारायणपुर से डीआरजी की पुलिस पार्टी ग्राम कलमानार की ओर रवाना हुई थी।